हम प्रभु सन्देश सुनाते हैं
हम प्रभु सन्देश सुनाते हैं इसको सब कोई क्या जानें,
यह परमलाभ की बातें हैं इसको सब कोई क्या जानें ।। टेक।।
ऐसा कोई संयोग नहीं जिसका हो कभी वियोग नहीं
ऐसा कोई सुख भोग नहीं जिसके पीछे दुःख रोग नहीं,
भोगी बन सब पछताते हैं इसको सब कोई क्या जानें ।
(हम प्रभु सन्देश0)
धन पाकर जो दानी न बने जो सत्य निरभिमानी न बने,
वे जीवन व्यर्थ बिताते हैं इसको सब कोई क्या जानें ।
(हम प्रभु सन्देश0)
है सफल उसी का नर जीवन जो रहता जग में त्यागी बन,
जिसने जीता है अपना मन, दैविक सम्पत्ति हो उसका धन,
वे महापुरुष कहलाते हैं, इसको सब कोई क्या जानें ।
(हम प्रभु सन्देश0)
जो व्यक्ति वस्तु का दास नहीं जिसमें दुव्र्यसन विलास नहीं,
दोषों का जिसमें वास नहीं दुःख आते उसके पास नहीं,
वे पथिक परमपद पाते हैं इसको सब कोई क्या जानें ।।
(हम प्रभु सन्देश0)